फर्रुखाबाद। भारतीय जनता पार्टी ने आने वाले दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। कहा कि गांवों में अमृत वाटिका बनाई जाएगी। गांंवों के हर घर से चावल और मिट्टी का संग्रह होगा।
आवास विकास कालोनी स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को आठ से 13 सितंबर तक मनाने के निर्देश हैं। सभी गांवों, वार्डों और तीन अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक सभी ब्लॉक स्तर पर यह कार्यक्रम होंगे। प्रत्येक ग्राम सभा में हर घर से मिट्टी संग्रह करना होगा, जो एक कलश में भरी जाएगी। प्रत्येक गांव में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनानी है। नगरीय क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड के हर घर से एक चुटकी चावल संग्रह होगा, जो कलश में भरा जाएगा। प्रत्येक वार्ड में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाई जाएगी। गांव और वार्डों में होने वाले कार्यक्रमों प्रत्येक समाज की सहभागिता करानी होगी। गांवों में शहीदों के घर से मिट्टी एकत्रित करनी होगी। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि सभी कार्यक्रमों को नमो ऐप एवं सरल ऐप पर अपलोड करना होगा। ब्लॉक स्तर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में टोली बनाकर कार्य करना है। इन कार्यक्रमों में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, युवा, महिला, किसान, व्यापारी, अधिवक्ता एवं शिक्षक भाग लेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, सुशील शाक्य, डॉ. बीके गंगवार ने भी विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर फतेहचंद वर्मा, हिमांशु गुप्ता, सुनील रावत, भूदेव सिंह राजपूत, दिनेश कटियार, डॉ. प्रभात अवस्थी, ममता सक्सेना, वरुण गंगवार, विकास पांडे, कमल भारद्वाज, रामवीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे। संचालन जिला महामंत्री डीएस राठौर ने किया।