एक अन्य मामले में पार्किंग विवाद में टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक पर रॉड से जानलेवा हमला
दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। बाबा हरिदास नगर इलाके में घर के बाहर कूड़ा फेंकने से मना करने पर पड़ोसी पिता-पुत्र ने डीटीसी कंडक्टर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। वहीं पालम इलाके में घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने के विवाद में पड़ोसी ने दोस्तों के साथ मिलकर टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक पर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। परिवारवालों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस पीड़ितों की शिकायत पर गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
पहली घटना बाबा हरिदास नगर इलाके की है। पीड़ित की पहचान पुरुषोत्तम के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ लालकुआं झरोदाकलां इलाके में रहता है। द्वारका सेक्टर 8 स्थित डिपो में बतौर कंडक्टर काम करता है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मकान से दो सौ मीटर दूर उसका दूसरा मकान है। जहां उसके माता-पिता रहते हैं। पड़ोस में रहने वाला युवक विकास उनके घर के आगे लगातार कूड़ा फेंकता है। 28 अगस्त को इसी बात को लेकर युवक और उसके दोस्त ने उसके पिता से गाली गलौज की। पुरुषोत्तम घर जाकर उन्हें समझाया। आरोप है कि अगली रात दोनों पिता-पुत्र और उसका दोस्त पुरुषोत्तम के घर पहुंचे। आरोपियों में से एक ने उसे पकड़ लिया जबकि विकास ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार पिता-पुत्र और उसके दोस्त की तलाश में दबिश दे रही है।
वहीं पालम गांव में रहने वाला पीड़ित अजीत सिंह टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी चलाता है। 28 अगस्त की शाम घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर उसकी पड़ोसी हिमांशु और हन्नी से कहासुनी हो गई। अजीत का आरोप है कि 29 की दोपहर में वह स्कूल से अपनी बेटी को लाने जा रहा था। इसी दौरान हिमांशु और उसके दोस्तों ने उसे घेर लिया और लात घूंसे से पिटाई कर दी। उस पर रॉड से हमला कर घायल कर दिया।