नवाबगंज। बाइक व साइकिल की भिड़ंत में महिला की मौत हो गई। वहीं, साइकिल सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको सीएचसी से लोहिया रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर जांच की। मौके पर पहुंचे परिजन बेहाल हो गए।
शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर निवासी विमलेश शुक्रवार को बाइक से मां रामश्री
(50) नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बसंतापुर निवासी बहन के घर जा रहा था। नवाबगंज के मझंना रोड पर जानकीपुर व जफरनगर के बीच में एक अधेड़ साइकिल से खाद की बोरी लेकर आ रहा था। विमलेश की बाइक की साइकिल से सीधी भिड़ंत हो गई।
रामश्री व अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में पहुंचाया। सिर पर गंभीर चोट लगने से रामश्री को डॉक्टर वैभव यादव ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, अधेड़ की हालत गंभीर होने पर उसको लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना पर रामश्री का दामाद पंचम लाल व पुत्री लाली परिजनों के साथ मौके पर पहुंची और दहाड़े मारकर रोने लगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।