फर्रुखाबाद। गैंगस्टर कोर्ट ने बसपा नेता की संपत्ति जब्तीकरण के डीएम के आदेश को निरस्त कर पुन: सुनवाई करने के आदेश दिए हैं। इसमें बसपा नेता की संपत्ति को वित्तीय एक्सपर्ट व इनकम टैक्स के अधिकारियों से जांच करवाकर सुनवाई के बाद 18 सितंबर को कोर्ट में प्रस्तुत करने के आदेश दिए है

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे फिरोजाबाद जेल में बंद है। बसपा नेता व उनके भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन के खिलाफ शहर कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमे की जांच मऊदरवाजा एसओ आमोद सिंह कर रहे हैं। डीएम संजय कुमार सिंह ने बसपा नेता व उनके परिजनों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। पुलिस व प्रशासन ने बसपा नेता का मोहम्मदाबाद का गेस्ट हाउस, ठंडी सड़क स्थित होटल, कीमती प्लाट, पांच कारें कुर्क कर ली थी। संपत्ति रिलीज करने के संबंध में बसपा नेता व भाई अनुराग की ओर से गैंगस्टर कोर्ट मेें प्रार्थना पत्र दिया गया।

बसपा नेता के वकील जितेंद्र सिंह चौहान ने कोर्ट में दलील दी। कहा कि बसपा नेता की पत्नी मीनाक्षी, अनुराग दुबे सरकारी अध्यापक हैं। ईंट-भट्ठा, बिक्र प्लांट, होटल आय के कई साधन हैं। डीएम ने पुलिस रिपोर्ट के आधार पर ही संपत्ति कुर्क कर ली। इनकम टैक्स कार्यालय से उनकी व परिवार की आमदनी व खर्चा की जांच नहीं की गई। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से कोई ठोस दलील नहीं दी गई। गैंगस्टर कोर्ट के न्यायाधीश ने डीएम के आदेश को निरस्त कर पुन: सुनवाई करने के आदेश दिए। बसपा नेता के वकील जितेंंद्र सिंह चौहान ने बताया कि डीएम के आदेश को कोर्ट ने निरस्त कर पुन: सुनवाई कर इनकम टैक्स व वित्तीय एक्सपर्ट से जांच करवाने का आदेश दिया है।



Source link

Verified by MonsterInsights