
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए 2 व 3 सितंबर को जी-20 कारकेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। दोनों दिन दिन में तीन बार अलग-अलग समय पर रिहर्सल की जाएगी। ऐसे में लोगों काफी परेशानी हो सकती है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दोनों दिन की एडवाइजरी जारी करते हुए रूट देखकर यात्रा करने व कई रास्तों से बचने की सलाह दी है।
दो सितंबर-
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल दिनांक 2 सितंबर, 2023 को सुबह 08.30 बजे से की जायेगी। रिहर्सल के हिस्से के रूप में, कारकेड दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से नई दिल्ली जाएगा। रिहर्सल सुबह 8.30 बजे से 12.00 बजे तक, 4.30 बजे से 6 बजे तक और शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक होगी।