फर्रुखाबाद। बेसिक स्कूलों की जिला स्तरीय बॉलीवाल प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में बढ़पुर और मोहम्मदाबाद की टीमों ने जीत दर्ज की। नगर शिक्षाधिकारी ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया।

शुक्रवार को स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्पोर्ट्स स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह ने टीमों के बीच टाॅस कराकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में जनपद के सभी आठ ब्लॉकों से बालक/ बालिकाओं की टीमों ने प्रतिभाग किया।

बालक वर्ग के संघर्षपूर्ण मुकाबले में बढ़पुर ब्लॉक की टीम ने मोहम्मदाबाद की टीम को 2-1 से हराकर विजय प्राप्त की। मोहम्मदाबाद की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग के मुकाबले में ब्लॉक मोहम्मदाबाद की टीम विजेता रही। बढ़पुर की टीम उपविजेता विजेता रही। प्रतियोगिता के समापन पर नगर शिक्षा अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, दुर्गा वर्मा, कुलदीप यादव, अरुण यादव, मनीष, आलोक, संजीव यादव, अंकित यादव, अभिषेक शाक्य, वर्षा, सपना यादव, विमल कुमार, अवधेश, नितिन यादव, अरविंद चौहान आदि मौजूद रहे।



Source link

Verified by MonsterInsights