मुठभेड़ में बदमाश दीपक की मौत मामले में अहम गवाह है एएसआई
मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान करने में जुटी पुलिस
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में तैनात एएसआई को जान से मारने की धमकी मिल रही है। धमकी देने वाला खुद को गैंगस्टर दीपक उर्फ टाइगर का जीजा बताता है। दीपक की साल 2021 में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई थी। एएसआई इस मामले का अहम गवाह है। धमकी देने वाला व्हाट्सएप के जरिए शिकायतकर्ता को कई धमकी भरे मैसेज के साथ-साथ टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का वीडियो भेजा है। एएसआई की शिकायत पर अमन विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपराध शाखा में तैनात एएसआई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि साल 2021 में वह बेगमपुर थाने में तैनात था। वह थाना प्रभारी अरविंद के क्रैक टीम में था। 29 अक्तूबर 2021 को टीम की बदमाश दीपक उर्फ टाइगर के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें वह घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। इस मामले का वह अहम गवाह है। उसने बताया कि पिछले साल अक्तूबर माह में उसके पास अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए बताया कि वह दीपक उर्फ टाइगर का जीजा बोल रहा है। उसने अपना नाम राजेश बताया और कहा कि जल्द ही पता चल जाएगा। उसके बाद पिछले साल 18 नवंबर को उसी फोन नंबर से देख लेने की धमकी दी गई। 5 दिसंबर को हिसाब बराबर होगा का मैसेज आया। एएसआई ने इसकी जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी। 29 अगस्त को उसी नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। जिसमें लिखा है कि तुमने किसी बहन के भाई को मारा है, तेरे को मारुंगा जरूर। साथ ही टिल्लू की जेल में हुई हत्या की फोटो भी भेजी। पुलिस ने पीड़ित एएसआई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के फोन नंबर के जरिए उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।