सिविल लाइंस के स्कूल में छात्रा के तीसरी मंजिल से छलांग लगाने का मामला
आत्महत्या, हादसा या हत्या तमाम दृष्टिकोणों से पुलिस कर रही छानबीन
मृतका के पास से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, सहेलियों, टीचर व अन्य लोगों से पूछताछ
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। सिविल लाइंस स्थित सर्वाेदय विद्यालय में 12वीं की छात्रा के तीसरी मंजिल से कूदने के मामले में इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव परिवार के हवाले कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस को छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आत्महत्या, हादसा और हत्या समेत तमाम दृष्टिकोणों से मामले की जांच कर रही है। पुलिस की एक टीम ने स्कूल जाकर उसकी सहेलियों व टीचर से भी बातचीत की। घटनास्थल का भी बारीकी से मुआयना किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल जांच के बाद हालात आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। छात्रा के परिजन फिलहाल बातचीत या बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। उनसे बातचीत के बाद ही छात्रा की मौत की वजहों का पता चल पाएगा। छात्रा के डिप्रेशन की बात भी सामने आई है। इसकी भी पड़ताल की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, 16 वर्षीय छात्रा परिवार के साथ सिविल लाइंस इलाके में रहती थी। इसके परिवार में माता-पिता व एक भाई है। इसके पिता एक दुकान पर काम करते हैं। छात्रा सिविल लाइंस स्थित एसबीबीएम, सर्वाेदय विद्यालय में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। रोज की तरह मंगलवार को वह ठीक-ठाक घर से स्कूल गई थी। इस बीच अचानक 11.55 पर उसने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस को खबर दी गई। स्कूल के स्टाफ ने छात्रा को सिविल लाइंस स्थिति सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया।