ध्यानार्थ-सोनीपत, हरियाणा के लिए उपयोगी
काला जठेड़ी-नरेश सेठी गैंग का शार्प शूटर है बदमाश
द्वारका में बिल्डर के घर पर की थी कई राउंड फायरिंग
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी नहीं देने पर फायरिंग करने वाले शूटर को गिरफ्तार किया है। शार्प शूटर अक्षय मलिक उर्फ नन्हा काला जठेड़ी-नरेश सेठी गैंग का सदस्य है। इसने अपने साथियों के साथ दो करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी नहीं देने पर सेक्टर-7 द्वारका में बिल्डर के घर पर कई राउंड फायरिंग की थी।
दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) एचजीएस धालीवाल ने बताया कि एसीपी वेदप्रकाश की टीम को अपराधी सोनीपत, हरियाणा निवासी अशोक मलिक उर्फ नन्हा के बारे में सूचना मिली थी, जोकि काला जठेड़ी- नरेश सेठी गिरोह में हाल ही भर्ती किया गया था। एसीपी वेदप्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर पूरन पंत, रवि तुषीर, इंस्पेक्टर कुलवीर और विक्रम की टीम ने सेक्टर 9, रोहिणी में घेराबंदी कर अशोक मलिक को पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी थी। आरोपी ने आत्मसमर्पण करने की बजाय भागने के लिए पिस्तौल निकाली और गोली चलाने की कोशिश की। इसके कब्जे से एक पिस्तौल व .315 बोर के तीन कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी अशोक मलिक उर्फ नन्हा अविवाहित है। जब वह 15 वर्ष का था, उसी समय माता-पिता की मृत्यु हो गई थी। परिवार का उस पर कोई नियंत्रण न होने के कारण उसने स्कूल छोड़ दिया और बुरी संगत में पड़ गया। उसका बचपन का दोस्त विकास, जो उसी के गांव का है, पहले से ही काला जठेड़ी-नरेश सेठी गैंग का सदस्य था और इस वजह से उसका गांव में आतंक है। आरोपी अशोक मलिक उर्फ नन्हा भी अपने गांव में आतंक फैलाना चाहता था, इसलिए वह विकास के माध्यम से काला जठेड़ी और नरेश सेठी के गिरोह में शामिल हो गया।
नरेश सेठी के नाम से मांगी थी दो करोड़ की रंगदारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 23 जुलाई को दोपहर लगभग 1.40 बजे, राजीव गोयल (एक प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डर, जिसका कार्यालय पालम एक्सटेंशन, रामफल चौक, सेक्टर -7, द्वारका में है) को व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि वह जेल से नरेश सेठी है और उसे धमकी दी कि उसने मांग के अनुसार सुरक्षा राशि का भुगतान नहीं किया है और अब उसे पूरी राशि रुपये का भुगतान करना होगा। पहले दो करोड़ रुपये की मांग की गई थी। पुलिस ने उसे पीएसओ भी दिया था। सेक्टर-10, द्वारका में उनके आवास पर आए। दोपहर लगभग 2.45 बजे, जब वह अपने घर की पहली मंजिल की बालकनी पर खड़े थे, तभी मोटरसाइकिल पर तीन लड़के उनके घर के बाहर पहुंचे। बदमाशों ने उनकी ओर निशाना साधते हुए तीन राउंड फायरिंग की थी। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने इस मामले में दो आरोपी विकास मलिक उर्फ विक्की और नरेंद्र उर्फ बंटा को पांच अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था, अशोक मलिक फरार था।