बेडशीट में छिपाकर ले जा रहा था 2.52 करोड़ रुपये का अमेरिकी डॉलर

सीआईएसएफ ने यात्री को पकड़कर कस्टम विभाग के हवाले किया

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने एक विदेशी यात्री के बैग से भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा (अमेरिकी डॉलर) बरामद की है। विदेशी मुद्रा की कीमत करीब 2.52 करोड़ रुपये आंकी गई है। यात्री डॉलर को बेडशीट में छिपाकर ले जा रहा था। सीआईएसएफ कर्मियों ने यात्री को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है। कस्टम विभाग के अधिकारी यात्री से पूछताछ कर जांच में जुटे हैं।

सीआईएसएफ के अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात करीब 2.30 बजे एक यात्री दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर पहुंचा। एक्सरे मशीन पर उसके बैग की जांच के दौरान सीआईएसएफ कर्मियों ने बैग में डाॅलर जैसी चीज देखी। तलाशी के दौरान बैग में नए बेडशीट दिखे। कर्मियों ने बेडशीट को खोला। बेडशीट के अंदर 3,07,500 अमेरिकी डॉलर छिपाकर रखे गए थे। पूछताछ के दौरान यात्री की पहचान उज्बेक नागरिक मिर्जालोल जुराएव के रूप में हुई। उसे एमिरेट्स एयरलाइंस से दुबई जाना था। पूछताछ में पता चला कि यात्री के पास डॉलर ले जाने के वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे।



Source link

Verified by MonsterInsights