सिक्कों का इतिहास, संस्कृति, आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक महत्व समझने का मौका
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली।
कांस्टीट्यूशन क्लब में तीन दिवसीय दिल्ली मुद्रा उत्सव आयोजित किया गया है, जिसमें तांबा, सोना, चांदी, एल्युमिनियम जैसी धातुओं से बने सिक्कों की प्रदर्शनी लगाई गई है। दिल्ली कॉइन सोसाइटी की तरफ से यह आयोजन किया गया है। शुक्रवार को पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान नॉर्थ वेस्ट डीएम अंकिता गुप्ता, एडीएम भिका राम मीना सहित कई महत्वपूर्ण अतिथि उपस्थित रहे।
दिल्ली मुद्रा उत्सव के अध्यक्ष सुनील सिंघल सोनू के नेतृत्व में यह आयोजन तीन सितंबर तक चलेगा। दिल्ली मुद्रा उत्सव के सेक्रेटरी रवि गुप्ता, ट्रेजरर अरविंद दुबे, ज्वाइंट सेक्रेटरी अनवीर अजीज, असिस्टेंट ट्रेजरर अशोक कुमार जैन, एग्जीक्यूटिव मेंबर प्रदीप कुमार अग्रवाल, एचएल राय, कपिल गुप्ता, सैयद मोहम्मद असलम, रेनू गुप्ता, अरुण गुप्ता इसमें अपना सहयोग दे रहे हैं। प्रदर्शनी में सिक्कों का इतिहास, संस्कृति, आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक महत्व समझ में आएगा। इस उत्सव में ऐसे ऐतिहासिक महत्व के सिक्कों को देखने का अवसर मिलेगा, जो अलग-अलग काल में राजाओं द्वारा चलाए गए थे।