Three shooters of Tillu gang who were going to kill witnesses arrested

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टिल्लू ताजपुरिया और नीरज बवाना गिरोह के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। यह लोग एक महिला समेत दो लोगों की हत्या की फिराक में थे। आरोपी शूटर राहुल उर्फ रंगा, रोहित उर्फ जानू और हरिओम उर्फ अंकित हत्या के मामले की गवाह प्रीति और दिनेश की हत्या करने जा रहे थे। उनके कब्जे से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, दो सिंगल-शॉट पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए गए। आरोपी दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा में हत्या, डकैती, डकैती और आर्म्स एक्ट आदि के कई जघन्य मामलों में शामिल रहे हैं।

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) एचजीएस धालीवाल ने बताया कि पुलिस को जांच में पता लगा कि टिल्लू और नीरज बवाना गिरोह ने अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए अपने गिरोह में नए और युवा सदस्यों को भर्ती किया है। इस कारण ये गैंग दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र का सबसे घातक गैंग बन गया है। दिल्ली के लाडपुर में कराला निवासी और टिल्लू ताजपुरिया के सहयोगी आंचल नाम के एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 

गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू को आशंका थी कि हत्या के पीछे गोगी और दिनेश कराला के खास कराला निवासी परवेश का हाथ है। टिल्लू ने अपने गुर्गों को परवेश के छोटे भाई नितेश की हत्या करने का निर्देश दिया। इसके बाद 2021 में टिल्लू गैंग के सदस्यों ने नितेश की उसके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। पीडि़त की भाभी प्रीति हत्या के इस मामले की प्रत्यक्षदर्शी थी। इस मामले में मृतक का छोटा भाई दिनेश भी गवाह था।

कंझावला पुलिस ने मामला दर्जकर अक्षय मलिक, सूरज लाकड़ा उर्फ गुल्लू, सुनील उर्फ टिल्लू, मोहित उर्फ चिचड़, और राकेश उर्फ राका को गिरफ्तार कर लिया था। जेल में बंद मोहित उर्फ चिचड़ सुनील उर्फ टिल्लू का करीबी सहयोगी है। उसके छोटे भाई रोहित उर्फ जानू ने राहुल उर्फ रंगा और हरिओम उर्फ अक्की के साथ मिलकर प्रीति और दिनेश की हत्या की साजिश रची। हाल ही में, मोहित उर्फ चिचड़ पर तिहाड़ जेल नंबर 3 में चाकुओं से हमला किया गया था। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उन्हें आशंका थी कि दिनेश कराला के इशारे पर उनके गुर्गों ने उन पर हमला किया है। इस कारण उसने हत्या करने की साजिश रची।

ऐसे पकड़े गए शूटर

स्पेशल सेल की उत्तरी रेंज में तैनात मानसिंह की टीम की बदमाशों को पकडऩे का काम कर रही थी। हवलदार रोहित सोनू को 22 अगस्त को सूचना मिली थी कि टिल्लू/नीरज बवाना गिरोह के सदस्य राहुल, रोहित और हरिओम, राकेश उर्फ राका व मोहित के निर्देश पर दिल्ली के कराला निवासी प्रीति और दिनेश की हत्या करने के लिए रोहिणी इलाके में आएंगे। एसीपी वेदप्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर मान सिंह, एसआई शिव मंगल, एएसआई दिनेश व सुंदर पाल की टीम ने सेक्टर-23 रोहिणी में घेराबंदी कर राहुल उर्फ रंगा, रोहित उर्फ जानू, हरिओम उर्फ अक्की को गिरफ्तार कर लिया।



Source link

Verified by MonsterInsights