फर्रुखाबाद। शहर के ठंडी सड़क स्थित औद्योगिक क्षेत्र को जलभराव, गंदगी से निजात मिलेगी। इसका 7.50 करोड़ रुपये में सुंदरीकरण हो रहा है। नाले-नालियां और सड़कें बनाने का काम अंतिम दौर में है। रोशनी के लिए सोलर लाइटें और हाईमास्ट लगाने की तैयारी है। यही नहीं 250 पौधरोपण के लिए कुछ गड्ढे भी खोदे गए हैं। उद्योगों में जाने के लिए डायरेक्शन बोर्ड लगाकर आकर्षक मुख्य द्वार भी बनाया जाएगा।

ठंडी सड़क स्थित देवरामपुर क्रासिंग के पास उद्योग केंद्र के पीछे औद्योगिक क्षेत्र बना है। निर्माण के बाद से सड़कें व नालियाें की मरम्मत न होने से बारिश के वक्त भीषण जलभराव से जूझना पड़ता था। उद्योगों को बढ़ावा और सहूलियत देने, आवागमन सुगम बनाने की मंशा से परिसर के सुंदरीकरण के लिए 7.50 करोड़ रुपये का बजट मंजूर कर दिया। इस धन से पूरे परिसर के सभी मार्गों और नाले-नालियों का सीसी निर्माण चल रहा है।

परिसर में 250 पौधे लगाने के लिए कुछ गड्ढे खोद दिए गए। इनमें सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी बनाए जाएंगे। औद्योगिक क्षेत्र में हर 25 मीटर पर एक सोलर लाइट लगेगी। तिराहों पर हाईमास्ट लगाने की तैयारी है। इसके अलावा उद्योग नंबर, नाम सहित पूरा परिचय बताते हुए डायरेक्शन बोर्ड लगेंगे। मुख्य द्वार को भी आकर्षक ढंग से बनाने की योजना है।

औद्योगिक क्षेत्र में लगे अधिकांश उद्योगों के सामने न तो बोर्ड लगे हैं और न ही काम के बारे में किसी को जानकारी है। ऐसे में डायरेक्शन बोर्ड लग जाने के बाद हर किसी को उद्योग के बारे में जानकारी सुलभ हो जाएगी।

कार्यदायी संस्था के सुपरवाइजर विपुल शुक्ला ने बताया कि काम को दो माह में हर हाल में खत्म कर दिया जाएगा। मुख्यमार्ग को ऊंचा कर आरसीसी का बनाया जा रहा है। यह कई सालों तक टूटने की गुंजाइश नहीं है।

सड़कें ऊंची होने से उद्योगों के परिसर में हो रहा जलभराव

कार्यदायी संस्था ने जलभराव को देखते हुए पूरे परिसर की सड़कें और नालियां तीन-तीन फीट तक ऊंची बनाई हैं। इससे कई उद्योगों का परिसर नीचा हो गया। ऐसे में बारिश होते ही उद्योगों के परिसर में जलभराव हो जाता है। लिहाजा कई-कई घंटे बाद जलभराव से मुक्ति मिलती है। इससे उद्योगों के मालिकों को खासी दिक्कत होती है।



Source link

Verified by MonsterInsights