अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। महिला ने कोर्ट के आदेश पर बसपा नेता सहित दो के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बसपा नेता पर 12 वर्ष से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोर्ट के आदेश पर मोहल्ला भूसा मंडी निवासी बसपा नेता फजल मंसूरी, जनपद बरेली के फाइक इन क्लब निवासी कैसर अली के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा अमृतपुर थाने में दर्ज कराया। इसमें बताया कि पहली शादी से उसको एक पुत्र व पुत्री हुई। पति का चालचलन सही नहीं होने पर उसको तलाक दे दिया था।
इसके बाद वह मोहल्ला हाथीखाना में रिश्तेदारी में रहने लगी। उसी दौरान बसपा नेता फजल मंसूरी ने उसकी दूसरी शादी करवा दी। वर्ष 2011 में पति ड्यूटी पर गए हुए थे। उसी दौरान बसपा नेता घर पर आए और उसको मिठाई खिला दी। मिठाई खाने के बाद वह बेहोश हो गई। बसपा नेता ने उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। विरोध करने पर वीडियो वायरल करने व बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद से बसपा नेता दुष्कर्म करता चला आ रहा था।
वर्ष 2019 में पति की मौत के बाद बसपा नेता आए दिन उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। 30 जुलाई को बसपा नेता ने कमालगंज के सूनसान इलाके में बुलाकर एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। चार अगस्त को वह अमृतपुर में ब्यूटी पार्लर की दुकान देखने के लिए गई थी। तभी बसपा नेता फजल मंसूरी व कैसर अली कार से वहां पहुंच गए। उसको स्कूटी से उतारकर कार में बैठा लिया। इसके बाद बसपा नेता व कैसर अली ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
एसओ संत प्रकाश पटेल ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। बसपा नेता फजल मंसूरी ने बताया कि लंबे समय से महिला मकान पर कब्जा किए हुए है। इसका विरोध करने पर महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है।