कायमगंज। कोतवाली के गेट पर मंदिर के चबूतरे पर अज्ञात महिला का शव मिला। सुबह जब मंदिर के पुजारी ने महिला को देर तक सोते देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने देखा तो महिला मृत पाई गई। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर जेपी पाल ने बताया कि एक मानसिक रूप से महिला काफी समय से थाने के आसपास घूमती रहती थी। कहीं मंदिर के चबूतरे या अन्य स्थान पर सो जाती थी। उसी महिला का शव मिला है। अनुमान है बीमारी से मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। (संवाद)