फर्रुखाबाद। वार्षिक दंगल में दूसरे प्रांतों के अलावा जिले के पहलवानों ने कुश्ती में जोर आजमाइश की। सेला कुश्ती में पंजाब के पहलवान भारी पड़े। पंजाब के सुजीत ने कासगंज के अभिषेक को हराकर सेला कुश्ती जीती। दंगल देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ लगी रही।
स्व: पंडित रामकृपाल मिश्र की स्मृति में फतेहगढ़ के नवदिया में दंगल का आयोजन हुआ। दंगल में 26 कुश्तियां लड़ीं गईं। देर शाम को दंगल का समापन हुआ। पहली कुश्ती जखा के अनमोल और फतेहगढ़ के अब्दुल के बीच हुई। इसमें अनमोल विजयी रहे। दूसरी कुश्ती जखा के पहलवान सत्यम और छिबरामऊ के सहायक के बीच हुई। इसमें सत्यम ने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी दी।
जखा के पहलवान विशाल फतेहगढ़ के अजय पर, जखा के निर्मल वाराणसी के अजीत पर, वाराणसी के गौतम, लकूला के प्रदीप पर, जखा के विवेक लकूला के टिंकू पर, जखा के विशाल वाराणसी के अंकित यादव पर, जखा के रोहित लकूला के सौरभ पर भारी पड़े। वाराणसी के अंगद ने मैनपुरी के कल्लू को हराकर जीत का स्वाद चखा। छिबरामऊ के रचित ने लकूला के शिवा को, पिपरगांव के कपिल ने कन्नौज के प्रीतम को, वाराणसी के भोला ने फर्रुखाबाद के राजन को, बनारस के शिवाजीत ने फर्रुखाबाद के भोले को, मैनपुरी के निकित ने कमालगंज के शिवम को, बनारस के यशपाल ने मेरठ के प्रदीप को, हरियाणा के श्याम ने मैनपुरी के शिवम को, मेरठ के मोहित ने मोहम्मदाबाद के संजय को, वाराणसी के बाहिद ने मेरठ हर्ष को पटखनी दी। बनारस के अजीत पाल ने छिबरामऊ के ओमकार को, हरियाणा के परविंदर ने मोहम्मदाबाद के जीतू पाल को हरा दिया। हरियाणा के कपिल एटा के चंचल पर, फतेहगढ़ के जीतू पंजाब के सोनू पर भारी रहे। पंजाब के सुजीत ने कासगंज के अभिषेक को हराकर 11 हजार का पुरस्कार जीता। इस दौरान सचिन मिश्रा, त्रिपुरारी त्रिवेदी, चमन त्रिवेदी, पुष्कर मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, सिद्धार्थ मिश्रा, अभिषेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।