कमालगंज। पड़ोसी गांव के युवकों से गाली-गलौज को लेकर हुए विवाद के बाद टेंपो चालक का शव पेड़ के नीचे पड़ा मिला। चालक के गले में सफेद कपड़े का फंदा पड़ा था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की। भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।

थाना क्षेत्र के गांव सदरियापुर निवासी राजू का पुत्र दिलीप कुमार (24) रजीपुर-जरारी मार्ग पर टेंपो चलाता था। बुधवार रात करीब 8 बजे दिलीप टेंपो से मैनपुरी जिले के भोगांव थाना के गांव आलेखेड़ा निवासी बहनोई प्रदीप के साथ रजीपुर से घर जा रहा था। रास्ते में कोटिया चौराहे के पास दिलीप का सिंगुरापुर निवासी सोनू व उसके साथियों से गाली-गलौज को लेकर विवाद हो गया। प्रदीप की सूचना पर छोटा भाई सुरजीत पहुंचा। दिलीप को घर जाने के लिए समझाया। दिलीप घर न जाने की जिद पर अड़ा रहा।

इस पर सुरजीत टेंपो लेकर बहनोई के साथ घर चला गया। अधिक समय होने पर जब दिलीप घर नहीं आया तो परिजन खोजबीन करने में जुट गए। रात करीब 10 बजे भाई सुरजीत को गांव से 200 मीटर दूर स्थित बांस के पेड़ के नीचे दिलीप पड़ा मिला। उसके गले में सफेद रंग के कपड़े का फंदा पड़ा था। सुरजीत ने इसकी सूचना परिजन और यूपी 112 पुलिस को दी। पुलिस मौके पर जांच कर दिलीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। यहां स्वास्थ्य कर्मी ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात में ही पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सुरजीत ने सिंगुरापुर निवासी सोनू राजपूत, भानू, लालू व राजन के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व आत्महत्या करने को उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया। कहा कि उसके भाई सुरजीत का विवाद आरोपियों से हुआ था। इसमें टेंपो का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया था। विवाद के बाद भाई दिलीप का शव पड़ा मिला था। भाई की मौत पर शक जताते हुए उसने पोस्टमार्टम कराने की मांग की। सुरजीत ने बताया कि गाली-गलौज को लेकर उसके भाई का विवाद हो गया था। इसके बाद उसका शव पड़ा मिला। उसके भाई की हत्या की गई है।

थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।



Source link

Verified by MonsterInsights