चांदनी चौक स्थित कूचा महाजनी की घटना, पीड़ित ने कोतवाली थाना पुलिस से की शिकायत

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली। उत्तर दिल्ली के कोतवाली इलाके में ज्वेलर को जान से मारने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने खुद को अमन साहू गैंग का सदस्य बताकर पीड़ित से रुपयों की मांग की। रुपये न देने पर उसे या उसके परिवार के एक सदस्य को गोली मारने की धमकी दी।

घटना के बाद मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस सीडीआर की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। आरोपियों ने तीन दिन पहले भी इसी तरह कॉल कर रकम मांगी थी। जानकारी के अनुसार, पीड़ित ज्वेलर परिवार के साथ पुरानी दिल्ली इलाके में रहता है। कूचा महाजनी, चांदनी चौक इलाके में ज्वेलरी की दुकान है। बुधवार दोपहर के समय यह अपनी शॉप पर मौजूद था। उसी दौरान मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को अमन साहू गैंग का सदस्य बताया। बाद में वह पीड़ित से पांच लाख रुपये की डिमांड करने लगा।



Source link

Verified by MonsterInsights