जहानगंज। दूसरी शादी कर पहली पत्नी को दहेज को लेकर प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर पति सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर निवासी दीक्षा यादव ने एसपी विकास कुमार के आदेश पर पति विशाल, ससुर जगदीश, देवर अविनाश, जेठ अनूप, जेठानी बीना, सुमन, सास चंद्रावती, दूसरी पत्नी कामिनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसमें आरोप लगाया कि वर्ष 2019 में उसकी विशाल से शादी हुई थी। उसके एक पुत्र व पुत्री है। विशाल लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये हड़पने का काम करता था। नवाबगंज थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी के चार मुकदमे दर्ज हैं। पति विशाल से गलत कामों का विरोध किया तो ससुरालीजनों ने दहेज की मांग कर उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया।
दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पति सहित ससुरालीजनाें के खिलाफ दर्ज करा दिया था। 31 जुलाई को पति ने कंपिल थाना क्षेत्र के गांव गौरखेड़ा निवासी कामिनी से दूसरी शादी कर ली। दूसरी शादी करने में उसके परिजनों ने पूरा सहयोग किया। जानकारी होने पर विशाल को फोन करके विरोध जताया तो उसने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। एसओ योगेंद्र कुमार सोलंकी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।