Shooter arrested for firing for not giving two crores

दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी नहीं देने पर फायरिंग करने वाले शूटर को गिरफ्तार किया है। शार्पशूटर अक्षय मलिक उर्फ नन्हा (28) काला जठेड़ी-नरेश सेठी गैंग का सदस्य है। इसने अपने साथियों के साथ दो करोड़ रुपये की प्रोटेक्टेशन मनी नहीं देने पर सेक्टर-७ द्वारका में बिल्डर के घर पर कई राउंड फायरिंग की थी।

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) एचजीएस धालीवाल ने बताया कि एसीपी वेदप्रकाश की टीम को अपराधी सोनीपत, हरियाणा निवासी अशोक मलिक उर्फ नन्हा पुत्र स्वर्गीय थंबू मलिक में सूचना मिली थी, जो कि काला जठेड़ी-नरेश सेठी गिरोह में हाल ही भर्ती किया गया था। 

एसीपी वेदप्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर पूरनपंत, रवि तुषीर, इंस्पेक्टर कुलवीर और विक्रम की टीम ने सेक्टर 9, रोहिणी दिल्ली में घेराबंदी कर अशोक मलिक को पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी थी। आरोपी ने आत्मसमर्पण करने की बजाय भागने के लिए पिस्तौल निकाली और गोली चलाने की कोशिश की। इसके कब्जे से एक पिस्तौल और .315 बोर के तीन कारतूस बरामद किये।



Source link

Verified by MonsterInsights