राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ओसीसीआरपी की रिपोर्ट का दिया हवाला

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर अदाणी के भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा खुलासा करने का दावा किया है। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को ओसीसीआरपी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि विदेशों में फर्जी कंपनियां खोलकर हजारों करोड़ रुपये अदाणी की कंपनियों में लगाकर शेयर की कीमत बढ़ाई गई और भारतीय निवेशकों को लूटा गया। चीन के व्यापारी चांग चूंग लिंग और यूएई के नासीर अली ने टैक्स हैवेन्स देश मॉरिशस व बरमूडा में ये फर्जी कंपनियां खोली थीं और गौतम अदाणी के भाई विनोद अदाणी के साथ मिलकर भारत का पैसा विदेश में भेजा। इसके बाद विनोद अदाणी की एक्सल कंपनी ने इनकी कंपनियों को भारत में स्थित गौतम अदाणी की कंपनियों में पैसा लगाने की सलाह दी।

आप की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने पार्टी मुख्यालय में कहा कि वर्ष 2014 के पहले से ही सेबी को अदाणी के हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार की जानकारी है। इसके बावजूद वह सुप्रीम कोर्ट की आंख में धूल झोंकने का काम कर रही है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट को ओसीसीआरपी की रिपोर्ट का संज्ञान में लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेबी को आर्थिक भ्रष्टाचार की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सेबी अच्छी तरह से जानता है कि अदाणी ने इस मामले में भ्रष्टाचार किया है। सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में जाकर कहा कि एक्सपर्ट कमेटी दीवार में ठोकर मार रही है। अगर सेबी इसकी जांच करती है तो इसके लक्ष्य की कोई सीमा नहीं होगी। सेबी ने किसके कहने पर सुप्रीम कोर्ट की आंख में धूल झोंका और क्यों गुमराह किया? क्योंकि यह बहुत बड़ा मामला है। सुप्रीम कोर्ट को इस बात को संज्ञान में लेना चाहिए।



Source link

Verified by MonsterInsights